Sunday, March 22, 2015

मैंने सरकस देखा


बैण्ड वालोंने संगीत बजाया

रिंग मास्टर  रिंग में  आाया

हाथ  में चाबुक लेकर आया

साथ में बंद पिंजरे में शेर को लाया

चाबुक  ज़ोरसे  पटका

शेर  को लगा झटका

उसने ज़ोरसे  आावाज़ की

हमसब को सलाम की

 

मैं डरकर पापासे  चिपक गया

रिंग मास्टर जल्दी से शेर को ले गया

 

दौड़ते दौड़ते टप टप करते घोड़े आये

रिंग के चक्कर लगाए

हिन्-हिन् करते भागते गए

नकली गोल ऊंची नाकवाले

दो जोकर   भागते आये

रंग-बिरंगे कपडे पहनकर आये

एक दूसरे को धक्का देते आये

हम को बड़ा मज़ा आया

एक बन्दर साइकिल चलाते रिंग में आया

अपने पीछे दूसरे बन्दर को बैठाया

खों-खों करते अपने दांत दिखाते

रिंग का चककर लगाते 

बच्चों को खूब हँसाते

कभी गिरते कभी साइकिल पर बिठाते

रिंग मास्टर इशारा कर उनको बाहर ले जाते 

एक लड़का और एक लड़की आकर झूले पर लटक गए

इधर से उधर हवा में कूद गए

और अपना स्थान बदल कर लटक गए

बीच में जोकर आकर अपना करतब दिखाते

छोटीसी रस्सीसे लटक जाते

दो हाथी फुटबॉल खेलते आये

अचानक फुटबॉल रिंग से बाहर गिराएं

जोकर कूदकर फुटबॉल को उठायें

लोगों को हाथ हिलाएं

लोग ज़ोर से तालियां बजाएं

एक लड़की शेर पर सवार हो कर आयी

लोगों ने दांतों तले उंगली दबाई

जल्दी से रिंग से बाहर गयी

हाथियों के साथ बाहर निकल गयी

कलाकार आकर सलाम करते और बाहर चले जाते

पीछे -पीछे एक जादूगर आया

हाथ में छोटी-छोटी चीज़े लाया

अपनी टोपी को उछाला और कबूतर निकाला

रुमाल झटका कर फूल फेंका                 

दो लड़कों को हवा में लटका दिया

मैंने डरकर अपना चेहरा छुपा लिया

झटसे ताली बचाते लड़का नीचे गया

जादूगर टोपी हिलाता

जोकर तमाशा दिखाता

जादूगर के साथ बाहर जाता 

बच्चे खूब शोर मचाते

सब लोग तालियां बजाते

रिंग मास्टर ने अपनी टोपी हिलाई

जोकर ने भी अपनी टोपी हिलाई

सब का धन्यवाद किया

मुझे बड़ा आनंद आया

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment