Wednesday, July 20, 2011

लोकमान्य  तिलक 
पहली अगस्त का दिन है आज ,तिलक को करें हम याद,,
उनके गुण गान करें ,शत- शत प्रणाम करें ,
महाराष्ट्र में पैदा हुए ,लन्दन में वकील हुए
आज़ादी की लड़ी लड़ाई ,अंग्रेजो को आवाज़ लगाई ,
""आज़ादी अधिकार हमारा ,छोड़ दो हिंदुस्तान हमारा, "
नारे पे नारा लगाया ,जीवन जेल में बिताया ,
केसरी, मराठा छपवाया, गणेश उत्सव मनाया,
सोये हुए लोगों को जगाया,आज़ादी का मतलब समझाया,
ऐसे देश प्रेमी को कोटी-कोटी नमन करें ,
लोकमान्य तिलक को श्रद्धा फूल अर्पण करें.  

No comments:

Post a Comment