Thursday, May 21, 2015

जल संरक्षण

जल संरक्षण
जीवन का आधार है पानी
जीवन का प्राण है पानी

धरती का श्रृंगार है पानी
सब का पालनहार है पानी

सब गुणों की खान है पानी
धरती खुशहाल बनाता पानी

बूँद-बूँद से भरती गागर
नदी-नदी से बनता सागर

मत बहाओ पानी नादानी में
पानी है सीमित दुनिया में

जल व्यर्थ बहाना नहीं
जल बिन जीवन संभव नहीं

पानी को नहीं बचाओगे
तो पानी-पानी चिल्लाओेगे 

अन्न का दाना नहीं पाओगे
फिर हाहाकार मचाओगे

पानी अगर बचाओगे
ख़ुद ही प्यासे रह जाओगे

दौलत से नहीं मिलेगा पानी,
 भटकती रह जाए जवानी

सुनो बच्चो, बूढ़ों , जवान 
जल संरक्षण है महान I
========================== संतोष गुलाटी





No comments:

Post a Comment