चूँ,चूँ,चूँ----कौन ? चिड़िया
चिड़िया चूँ,चूँ करती है
सारा दिन फुदकती है
दाना लेकर आती है
बच्चों को खिलाती है ।
=========================================
काँव, काँव, काँव--कौन ? कौवा
काँव, काँव करता कौवा आया
काला कोट पहन कर आया
रोटी को चोंच में दबाया
दूसरे कौवों को बुलाया ।।
=============================================
गुँटरगूँ, गुटरगूँ, गुटरगूँ--कौन ? कबूतर
कबूतर की आँख छोटी
कबूतर की पूँछ छोटी
गुँटरगूँ, करता रहता है
घोंसला अपना बनाता है
बिल्ली से डरता है
देखकर आँख बन्द कर लेता है ।।
=====================================
तोता पिंजरे में बैठा है
हरी मिर्च खाता है
टें, टें करता रहता है
बेबी को बुलाता है ।।
कूहू, कूहू, कूहू, कूहू---कौन ? मोर
आसमान में बादल छाया
मोर ने नाच नचाया
कूहू, कूहू शोर मचाया
सबके मन को भाया
हरे, नीले पंख फैलाए
सिर की कलगी को घुमाए।।
===============================
कवैक-कवैक , कवैक—कौन ? बतख
बतख की
चोंच पीली, पैर लाल,
पहन कर सफ़ेद शाल
पानी में तैरती, इठलाती
अपने बच्चों को पीछे भगाती,
कवैक-कवैक करती रहती
घूमकर
शोर मचाती ।।
No comments:
Post a Comment