आप क्यों भाग रहे हैं
?
आजकल जिसको देखो भागता हुआ नज़र आता है।विशेष कर बड़े शहरों
में। कोई कारण नज़र नहीं आता । न कोई जंगली जानवर जैसे कोई शेर या कुत्ते किसी के पीछे
भाग रहे हैं । न कोई आकाश में बादल दिखाई देते हैं कि बारिश से भीगने के डर से भागना
पड़ रहा है । न कोई बंदूक की गोलियों के चलने की आवाज़ आ रही होती है । अगर कोई नहीं
भागता तो मतलब है कि वह कोई परदेसी है ।
वैसे भागना सेहत के लिए अच्छा ही होता है। छोटे शहरों में बच्चे
स्कूल के खेल के मैदान में भागते दिखाई देते हैं । या फिर किसी दौड़ प्रतियोगिताओं
में भागते दिखाई देते हैं । औरतों से पूछने की आवश्यकता ही नहीं कि
वे क्यों भाग रहीं हैं क्योंकि दौड़े बिना उनका दिन का काम समाप्त ही नहीं हो सकता
। सुबह बच्चों को स्कूल के लिए भागते देखना एक आम दृश्य है । कोई बच्चा हाथ में जुराब
और जूते का जोड़ा लेकर भागते हुए दिखाई देता है । कोई
व्यक्ति भागता है कि यह उसका रोज़ का
नियम है। किसी स्थूल शरीर वाले को देखकर आपको हँसी भी आ जाएगी कि उसकी तोंद कैसे हिल
रही होती है । वैसे किसी पर हँसना अच्छा नहीं होता । कहीं आपकी तोंद
भी न निकल आए । कोई गार्डन में अपना वज़न कम करने के लिए भागता है तो कोई दूसरों के
पीछे-पीछे भागता दिखाई देता है है जैसे कि वह उसकी जासूसी कर रहा हो । कभी-कभी इस भाग-दौड़
में लोग टकरा भी जाते हैं और बात गाली-गलौच तक पहुँच जाती है । किसी का सामान बिखर
जाता है । फिर हाथापाई भी हो जाती है। भाई
ज़रा बच के ।
आजकल दौड़ना एक फ़ैशन भी हो गया है । जिसको आप मैराथन के नाम
से जानते होंगे । जिसमें कई वयोवृद्ध व्यक्ति भी भाग लेते हैं। आफ़िस में जब बॅास किसी को
बुलाता है
तो वह भागने लगता है कि बॅास ने पता नहीं क्यों बुलाया है। वह
जल्दी से बॅास के कमरे
में जाकर सलाम करता है और पूछता है । अगर कोई बुरा कारण नहीं
होता तो भागते हुए
आकर सब को खुश ख़बरी सुनाता है कि सब कुछ ठीक-ठाक है । कभी-कभी
किसी अन्य व्यक्ति को
भागते हुए देखकर दूसरे लोग भी भागने लगते हैं । शायद कोई कारण होगा और दूसरे लोग भी
भागने के लिए उत्साहित हो जाते है । जब पता लगता है कि कि वह बिना वजह ही भाग रहा था
फिर अपने आप को बेवकूफ कहने लगता है या फिर अपने आप पर हँसने लगता है ।
चलिए किसी से पूछ ही लेते हैं वह क्यों भाग रहा है या उसके भागने
का कारण क्या है ।
रुकिए ।
भाई साहब, ज़रा रुकिए ।
आपने मुझे कुछ कहा ?
हाँ ।
क्या ?
बताईए, आप क्यों भाग रहे है ?
बताईए, मुझे अपने भागने का कारण
बताईए ।
आपको इससे क्या लेना देना ।
सब लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं । इसलिए कारण जानना चाहता हूँ । क्या मुझे भी भागना चाहिए ?
“पता नहीं । मैं तो आफ़िस जा रहा हूँ । समय पर पहुँच जाऊँ इस लिए
भाग रहा हूँ । देखिए, आपने मुझे रोक
दिया । अब मेरी रोज़ की निश्चित बस और ट्रेन चली गई । अब मैं आफ़िस देरी से जाऊँगा
। मेरा बॅास मुझे डाँटेगा । और कुछ मेरे साथी मुझ पर हँसेगे और कुछ मुझ पर तरस खाएँगे
। मेरा मूड खराब हो जाएगा जिसकी वजह से मैं काम ठीकसे नहीं कर पाऊँगा । और मेरा बॅास
फिरसे मुझे डाँटेगा और मेरा मूड ओर खराब हो जाएगा । घर जाकर पत्नि से लड़ाई होगी और
मेरा मूड खराब होने के कारण बच्चे भी पास नहीं आएँगे । कोई खाना भी ठीक से नहीं खाएगा
। पत्नि डार्लिग कहकर नहीं बुलाएगी जिसकी वजह से रात को नींद नहीं आएगी और फिर नीद
की दवाई लेनी पड़ेगी । सुबह पत्नि ने डार्लिंग कहकर बुलाया तो मूड ठीक हो जाएगा । अब आपने जाना कि मुझे रोककर आपने
मेरा कितना समय बर्बाद कर दिया और मुझे कितना नुकसान उठाना पड़ेगा । अच्छा, अब मैं जाऊँ ? “
जाइए, जाइए । भाई साहब, सॅारी । धन्यवाद । अब आप आफ़िस जाइए । मेरी शुभकामनाएँ आपके
साथ हैं । भगवान करे कि आपका बॅास भी देरी से आए ।
ठीक है । आपको भागने की ज़रूरत हो तो आप भी अवशय भागिए लेकिन
बिना वजह मत भागिए । आपकी सेहत खराब न हो जाए । या फिर दर्शक आपको पागल न समझ लें।
संतोष गुलाटी
Mobile No.982 028 1021
No comments:
Post a Comment