ज़िन्दगी एक सफ़र है
ज़िन्दगी धूप-छाँव है
कदम बढ़ाते जाना है
जीवन सफ़ल बनाना है
ज़िन्दगी में ज्ञान है
अँधेरा दूर भगाना है
भटक नहीं जाना है 1
मुस्कराने का नाम है ज़िन्दगी
कुछ पल की है ज़िन्दगी
बोझ न बन जाए ज़िन्दगी
काम करने का नाम है ज़िन्दगी
बिगड़ी को संवाँर कर देखो ज़िदगी-1
-----------------------------------------------------------------
गरम हवा का झोंका आए
ज़िन्दगी उथल-पुथल हो जाए
पत्ता पत्ता बिखर जाए
कौन उसे संभाल पाए
जो सबको मिलाए वही इंसान है
जो ज़िन्दगी संवार दे वही भगवान है ।।
जि़न्दगी जीने का कोई मकसद होना चाहिए
अपने आप में विश्वास होना चाहिए
जि़न्दगी नहीं आँसू बहाने के लिए
जि़न्दगी है हँसने हँसाने के लि
जिन्दगी की हर हार कुछ सिखाती है
अंधरे में रोशनी की किरण नज़र आती है -1
जिन्दगी जी कर देखो,खुशियाँ लुटा कर देखो,
सब को हँसा कर देखो,जीवन सफल बना कर देखो
जिन्दगी एक सपना है ,कल जो था सपना हो गया ,
आनेवाला कल भी सपना है,सपना साकार कर देखो
जिन्दगी वरदान है,इसको पहचान लो,
कहाँ है जाना इतना ही बस जान लो
ज़िन्दगी से कोई शिकायत न करो
जैसे भी हो ज़िन्दगी खुशी से जिया करो
दूसरों की खुश ज़िन्दगी से अपना दिल जलाया न करो
अपनी खुश ज़िन्दगी के लिए किसी को सताया न करो
अपनी खुश ज़िन्दगी के लिए किसी को रूलाया न करो
अपनी ज़िन्दगी के दुखड़े हर एक को बताया न करो ।।
------------------------------------------------------------------
जी लो जी भर कर यह ज़िन्दगी
उतार-चढ़ाव से भरी है ज़िन्दगी
चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
किसने देखा कल क्या होंगे हालात
दोस्त हैं लाखों पर ज़िन्दगी में तन्हाई है
मत बहाओ आँसू वरना ज़िन्दगी में हार है ।।
-----------------------------------------------------------
ज़िन्दगी है इक तराना
हँसते गाते समय बिताना
बिखरे काँटों को हटाता चल
फूल की खुशबू फैलाता चल
लोग मारे चाहे ताना
ज़िन्दगी बन जाए अफ़साना ।।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
ज़िन्दगी में रिशते भी क्या चीज़ है
जैसे मिले अपनी तकदीर है
बिगड़ जाए तो नरक बना दे
सँवर जाए तो स्वर्ग बना दे
बेगाने कभी खज़ाना भर देते हैं
अपने कभी खज़ाना लूट ले जाते हैं ।।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
ज़िन्दगी से नफ़रत हो गयी है
जीना सीखो ओरों के लिए
सीमा पर लड़ रहे जवान
उनकी ज़िन्दगी है ओरों के लिए
फिर देखो चाँदनी रातें
पाओगे अपने पास कितने दीवाने ।।
✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌
समुद्र में आए तूफान को
थमने दो
लहरों के उतर-चढ़ाव को ठहरने दो
उचित समय पर नौका पार हो जाएगी
ज़िन्दगी शान्ति से गुज़र जाएगी ।।
♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔♔
जब बुढ़ापे में ज़िन्दगी
दुशवार हो जाए
पत्नि, मित्रों का विछोह
भी तड़पा जाए
बचपन का माँ
का दुलार याद
आ जाए
बीति जवानी का नशा
फिर लौट न
आए
अच्छा पड़ोसी कोई दिलासा
दे जाए
कोई बने
अपना तो ज़िन्दगी
गुलज़ार हो जाए
।।
⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔⇔
No comments:
Post a Comment