जय बोलो महाराष्ट्र की
राज्य अनेक रंगों का ,राज्य अनेक ढंगों का ,
इसकी कितनी यशो गाथा ,इसकी कितनी शोर्य गाथा ,
आओ इसकी सैर करें ,शिवाजी की जय कार करें ,
जय बोलो महाराष्ट्र की. जय बोलो महाराष्ट्र की. 1
संपन्न सुंदर , शक्तीशाली ,कृष्णा ,तापी , गोदावरी ,
पंचगनी , खंडाला ,खपोली ,लोनावाला ,
गणपती से मन्नत पायें ,मुम्बादेवी के दर्शन पायें ,
गुडी पाडवा खूब मनाएं ,लावनी , तमाशा नाचे गायें ,
जय बोलो महाराष्ट्र की .
जय बोलो महाराष्ट्र की . 2
शिर्डी की बात निराली ,पंढरपुर की शान निराली ,
संत तुकाराम को याद करो ,जय हरी विठल ,जय हरी विठल,
हम सब का महाराष्ट्र ,हर हर महादेव ,हर हर महादेव ,
बोलो जय महाराष्ट्र की ,
जय बोलो महाराष्ट्र की . 3
भगवा ध्वज फहरा लो ,इसकी माटी से तिलक करो ,
हम सब का महाराष्ट्र ,हर हर महादेव ,हर हर महादेव ,
जय बोलो महाराष्ट्र की .
बोलो जय महाराष्ट्र की . 4
--------------------------------------------------
.
No comments:
Post a Comment