Sunday, November 1, 2015

रसोईघर


रसोईघर

रसोईघर एक किले से कुछ कम नहीं

उसकी स्वामिनी होती है एक गृहिणी

बर्तनों की आवाज़ और चूड़ियों की खनखनाहट से

किले में उसका होना संकेत है

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

सब कामों पर उसका नियंत्रण होना

अपनी फ़ौ को युद्ध के लिए तैयार रखना

आभास होता है एक सुघड़ गृहिणी होना

कुछ गड़बड़ी हो तो रोक देना

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

किले के द्वार खुलते ही गरम चाय की चुस्की देना

रात के भोजन के बाद द्वार का बंद हो जाना

गृहिणी की आज्ञा का पालन करना

बिना सज़ा दिए एक अपराधी को माफ़ करना

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

मसालों की खुशबू और हलवे की सुगन्ध से

 अन्नपूर्णा देवी के मंत्रों का शुरु हो जाना

कुक्कर की सीटी और दाल छोंकने की आवाज़ों से

वाद्ययंत्रों का बज उठना

रसोईघर की व्यवस्था करना एक किले से कुछ कम नहीं

 

उसके रसीले भोजन के चटकारे लेना

गृहिणी के लिए है जैसे किला जीतना

किले से दुर्गंध आने लगना

युद्ध हार जाने से कुछ कम नहीं

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

गृहिणी का अपनी गलती को ढूँढना

किले का उथल-पुथल हो जाना

उसकी कोशिश का व्यर्थ होना

फिर से किले को सुचारू रूप से चलाना

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

थालियों की चमक में से झाँकती

उसकी माथे की बिंदिया

साड़ी के पल्लू से गीले हाथ

और माथे से पसीने की बूँदे पोंछना

सुघड़ गृहिणी होने से कुछ कम नहीं

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं

 

रसोईघर गृहिणी की रणभूमि है

और वह किले की महाराऩी

दूसरे किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं

चारों ओर से किले पर अपना आधिपत्य रखना

रसोईघर गृहिणी के लिए एक किले से कुछ कम नहीं ।।

 

-----------------------------------------------------------------