म्याउँ, म्याउँ, म्याउँ---कौन ? बिल्ली
बिल्ली बोली म्याउँ, म्याउँ
भूख लगी मैं किसको खाऊँ ?
चूहे मुझ से डरते हैं
बिलमें छुपकर बैठे हैं
आठ चूहे बाहर निकले
बिल्ली के ऊपर झपटे
दो ने बिल्ली के कान काटे
दो ने बिल्ली की पूँछ खींची
दो ने बिल्ली की मूँछ पकड़ी
दो ने बिल्ली को घंटी बांधी
बिल्ली बोली म्याउँ,म्याउँ
माफ़ करो मैं किसी को न खाऊँ ।।